September 19, 2025
Breaking

जुलूस एं मोहम्मदी 9 अक्टूबर को निकाला जाएगा

 जुलूस एं मोहम्मदी 9 अक्टूबर को निकाला जाएगा


झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–सीरत कमेटी की एक बैठक शहर काजी मुफ़्ती साबिर अंसारी कासमी पेश इमाम ईदगाह झाँसी के मुख्य आथित्य, मौलाना रिज़वान के विशिष्ट आथित्य एबं चौधरी असलम शेर की अध्यक्षता में फज़ल मस्जिद इतवारी गंज me सम्पन्न हुई जिसमें काज़ी गुलाम रसूल, सूफ़ी हाज़ी सलीम, नौशेमियां, हाज़ी डॉ. मेहबूब इलाही, हाफ़िज़ अवरार, हाफ़िज़ जुबेर, हाजी रज़्ज़ाक़, हाज़ी इलियास, याक़ूब अहमद मंसूरी एड. हबीबुर रहमान उर्फ़ चंदा, सुब्हान बख्स आदि ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पूरी दुनियां के लिए इंसानियत का पैगाम देकर गये हैं उनके पदचिन्हो पर चलते हुए हमें आपस में भाई चारा बनाकर सभी को एक साथ लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा करना चाहिए !


वैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9अक्टूबर 2022को सीरत कमेटी झाँसी के तत्वाधान में बाहर सैयर गेट से दोपहर 2:00बजे जुलूसे मोहम्मदी निकाला जायेगा जो बाहर सैयर गेट, बाहर ओरछा गेट, अंदर ओरछा गेट, हाड़ी गंज, बड़ा बाजार, मालिन तिराहा, विसाती बाजार, गंधीगर का टपरा, सराफा बाजार, सिंधी तिराहा, चर्च रोड होता हुआ गुलाम गौस खा चौक (मिनर्वा चौराहा)पर सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगा !मीटिंग में राशिद वरकाती, चौधरी मुकीम कुरैशी, सगीर खान, हमीद खान, हनीफ खान, जफर मंसूरी, इमरान मंसूरी, अल्फेज मंसूरी, अनवार राईन, नसर उद्दीन मुखिया, लियाक़त राईन, नफीस मकरानी, साबिर सौदागर, सलीम आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे !
मीटिंग का संचालन सीरत कमेटी के महासचिव नूर अहमद मंसूरी एडवोकेट ने एबं आभार मुहम्मद तवरेज मंसूरी एडवोकेट ने व्यक्त किया !

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in