गाज़ीपुर जिला जेल के बाहर धरने पर बैठे बंदी रक्षक

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (संवाददाता एकरार खान)–जहां जिला जेल के दो बंदी रक्षक आज धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठे बंदी रक्षकों ने जेल अधीक्षक पर गलत तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है। इस दौरान बंदी रक्षकों ने जेल अधीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल के अंदर जेल मैन्युअल का पालन नही किया जा रहा है। जबकि बंदी रक्षकों के सभी आरोपों को जेल अधीक्षक ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दिनों बंदी रक्षक अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। जेल अधीक्षक ने कहा कि दोनों बंदी रक्षकों का आचरण बेहद अनुशासनहीन और खराब रहा है।
उन्होंने कहा कि दोनों बंदी रक्षकों पर कई बार दंडात्मक कार्यवाही भी हो चुकी है। उन्होंने कहाकि की दोनो बंदी रक्षक अपनी मनमानी करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कृत्य करते रहे हैं। फिलहाल धरनारत दोनों बंदी रक्षकों को कोतवाली पुलिस धरने से ले गई है और जेल प्रशासन दोनों बंदी रक्षकों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कह रहा है।