September 19, 2025
Breaking

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राचार्य रसकेंद्र गौतम भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राचार्य रसकेंद्र गौतम भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के निदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सतत प्रयासरत देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के प्राचार्य रसकेंद्र गौतम की रेलसेवा के प्रति रुचि को देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य नामित किया है । क्षेत्र वासियों ने श्री गौतम को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं की वृद्धि में की अपेक्षा की है। रसकेंद्र गौतम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया बुन्देलखण्ड के रेलयात्रियों की समस्याओं के निदान एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव किया जाएगा ।


रसकेन्द्र गौतम के समिति का सदस्य बनने से शिक्षकों मे खुशियों की लहर है,महेश साहू,विपिन त्रिपाठी,सुनील गुप्ता,पवन त्रिपाठी,प्रदीप कुशवाहा,पवन गुप्ता,नीरज चाउदा,रोहित निरंजन,मिथुन,अतुल दीक्षित,अरुणा,श्रद्धा,अर्चना,सुषमा,श्वेता,हिमांशु अवशठी,अस्लम्,आदि ने प्रश्नंता व्यक्त की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in