प्रिंस चौधरी ने किया सरंडर

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–-चर्चित भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी प्रिंस चौधरी के काफिले में मेरठ सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत के बाद इतना बवाल मचा की मेरठ पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए प्रिंस चौधरी पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित करते हुए सड़क हादसे का मुख्य आरोपी प्रिंस चौधरी को माना पिछले कई दिन से पुलिस की नज़रों में फरार चल रहे प्रिंस ने बिजनौर के नगीना मुंसफी कोर्ट के अरुण गौतम जुडियशीयल मजिस्ट्रेट -2 ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि बिजनौर के बुढ़नपुर का रहने वाला भाजपा कार्यकर्ता व समाज सेवी प्रिंस चौधरी अपने वाहन से काफिले के साथ मेरठ के परीक्षितगढ़ से होकर मंत्री के कार्यक्रम सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे थे।प्रिंस चौधरी के वकील अनुज चौधरी ने बताया कि प्रिंस चौधरी की एक आंख नही है ऐसे में वो कभी गाड़ी ड्राइव नही करते बल्कि हमेशा ड्राइवर ही गाड़ी चलाता है।प्रिंस चौधरी के वाहन से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत नही हुई हैं बल्कि किसी अन्य काफिले से हादसा हुआ हैं।प्रिंस चौधरी को साजिश के तहत फसाया गया है ।प्रिंस चौधरी बे कसूर है।इधर मेरठ पुलिस ने बेवजह प्रिंस को फसाया हैं उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया साथ ही प्रिंस के खिलाफ 279 ,304 A,338 के तहत केस दर्ज किया है।मुंसफी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।