March 15, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने महापुरुषो की प्रतिमाओ के माल्यार्पण कर अनुसूचित बस्ती मे लगाई झाडू

बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)– आज जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के अंतर्गत 75 घंटे की गतिविधियो मे विधानसभा सदर, बाराबंकी में महापुरुषों की प्रतिमाओं के माल्यार्पण के क्रम में सतरिख नाके पर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर व पटेल तिराहे पर स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर व नगर पालिका बाराबंकी के गांधी नगर वार्ड में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके उपरांत सांसद जी ने गांधी नगर वार्ड की अनुसूचित बस्ती मे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ -सफाई की और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। तथा गांधी नगर वार्ड में चौपाल लगाकर लोगों से संवाद भी किया।

तथा गांधीनगर वार्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने जनसम्पर्क गतिविधियाँ 75 घण्टे (बूथ पर ) के अंतर्गत सदर विधानसभा के मण्डल बंकी नगर के ग्राम बरौली के शक्ति केंद्र बरौली के बूथ संख्या -468,469,470 पर घर -घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओ के पत्रक का जनमानस में वितरण किया और केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियो से संवाद भी किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश,जिला महामंत्री/कार्यक्रम प्रमुख संदीप गुप्ता,जिला महामंत्री अरविन्द मौर्या,विधानसभा सदर की पूर्व प्रत्याशी डॉ राम कुमारी मौर्या, श्रम प्रकोष्ट जिला संयोजक शिव स्वामी वर्मा,मण्डल अध्यक्ष संजीव वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश वर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष राधा कृष्ण यादव,बूथ अध्यक्ष अभिषेक वर्मा सहित पार्टी के अन्य देव तुल्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Bureau