प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवागत बीईओ से की शिष्टाचार भेंट

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–विकास खंड सिधौली में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह का स्वागत समारोह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिधौली द्वारा बी०आर०सी०बाड़ी में किया गया। इसके साथ नवागत बीईओ ने सभी शिक्षकों से अपील की कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय जरूर जाए कार्यक्रम का प्रारंभ उमेश सिंह,अध्यक्ष प्राशिसं के द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पीयूष सिंह राठौर, संजय सिंह, मनोज यादव ने नवागत बीईओ को बधाई देते हुए एवं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिधौली का प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए अत्यंत मेहनत से कार्य कर रहा है एवं शासन द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों के शतप्रतिशत पूरा करने में प्रयासरत है और साथ ही नवागत लेखाकार और कंप्यूटर ऑपरेटर का स्वागत व निवर्तमान लेखाकार,ऑपरेटर का विदाई समारोह किया गया कार्यक्रम में पवन त्रिपाठी, पवन सिंह,उदय प्रताप सिंह, अरुण सिंह,अनुराग सिंह,सौरभ कुमार सिंह,दिनेश सिंह,कमल किशोर शुक्ला,राहुल सिंह,सर्वेश कुमार,सुधाकर सिंह,राजेश लाल,अमर यादव,चंद्र प्रकाश,बबिता श्रीवास्तव,रेनू वर्मा,लक्ष्मी,हीना हनीफ़ सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रोहित तिवारी ने किया।