प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक ने बच्चों से लगवाई विद्यालय में झाड़ू

भोगांव/मैनपुरी:– प्राइमरी पाठशाला कोतपुर हरंचदपुर में शिक्षकों द्वारा बच्चों से झाड़ू लगवाये जाने के वाद पठन पाठन का कायर् कराया जा रहा है। घर से शिक्षा ग्रहण करने आये बच्चों केा पहले विद्यालय में झाड़ू लगाये जाने के वाद ही मिड डे मील व शिक्षा दी जा रही है।
शनिवार को विकास खण्ड सुल्तानगंज के ग्राम कोतपुर हरचंदपुर में पढ़ने गये छात्र एवं छात्राओं केा विद्यालय के प्राधानाध्यापक शरद शमार् द्वारा पहले झाडूं पकड़ा दी जाती है और विद्यालय का सफाई कायर् बच्चों से कराया जाता है। उसके वाद ही बच्चे स्वयं पढ़ने के लिये टाट पट्टी विछाते हैं। तब कहीं जाकर विद्यालय में प्राथर्ना के वाद पढाई करायी जाती है। बताते हैं कि शनिवार को ऐसा ही नजारा विद्यालय में जब कुछ लोंगो ने देखा तो उसकी वीडियो फोटो ग्राफी कर ली। जिसकी जानकारी विद्यालय में तैनात स्टाफ को भी नहीं हो पायी।
इस बात की जानकारी सकुंल शिक्षक रूई रामपाल सिंह को भी नहीं है। जब इस सबंध में जानकारी खण्ड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला को दी गयी। तो उन्होने बताया कि उन्हें विद्यालय में झाड़ू लगाये जाने की जानकारी नहीं है। फिर भी जानकारी मिली है तो वह जांच करायेंगे और जांच के वाद ही रिपोटर् आने पर कायर्वाही की जायेगी।