August 13, 2025

शिक्षा मित्र के भरोसे चल रहा प्राथमिक विद्यालय विद्यालय में तैनात सभी अध्यापक रहते है नदारद

 शिक्षा मित्र के भरोसे चल रहा प्राथमिक विद्यालय विद्यालय में तैनात सभी अध्यापक रहते है नदारद


झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–के कस्बा पूँछ क्षेत्र के ग्राम कायला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में यू तो 61 बच्चों का छात्रअंकन है लेकिन शिक्षा ग्रहण करते सिर्फ 7 बच्चे मिले। ग्राम के शिकायतकर्ताओ ने बताया कि विद्यालय में कोई भी अध्यापक प्रतिदिन नही आता है। कोई सप्ताह में तो कोई महीनों में विद्यालय आते है। वहीं बताया कि विद्यालय में तैनात एक अध्यापक ग्रामीण शिकायतकर्ताओं को शिकायत करने पर जेल भेजने तक कि धमकी दे देते हैं। जिसमे शिकायतकर्ता आत्माराम ने बताया कि इसके पूर्व में ग्राम के लोगों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र दिया था तो प्रधान अध्यापक द्वारा उसको जेल भेजने या किसी फर्जी मामले में फसाने की धमकी दी गई थी। वहीं विद्यालय में फैली आब्यबस्थाऐं वीडियो में साफ देखने को मिल सकती हैं। विद्यालय परिसर मैदान में पानी, कीचड़, व घर आदि साफ देखने को मिल रही है। वहीं प्रधानमंत्री योजना द्वारा निर्मित कक्षो में जानवरों को बंद किया जाता है। एक नजर देखने मे विद्यालय पूरी तरह से कागजो में चलता नजर आता है। विद्यालय परिसर में बने शौचालय चौक है। गड्ढों को बंद करने की सीमेंट व चट्टान शौचालय के बाहर पड़ी हुई है। पानी की टंकी से आने जाने बाले पाइप टूटे पड़े है। कक्षा तीन की छात्रा गुनगुन ने बताया कि मिडृडेमील में बिना प्याज, लहसुन के खाना बनाया जाता है। डाल को उबाल कर सिर्फ नमक मिलाकर खाना खिलाया जाता है। विद्यालय के समीप आंगनबाड़ी केन्द्र भी महीने में एक बार सिर्फ राशन वितरण के लिए खोला जाता है। कुछ लोगो को वितरण के बाद केन्द्र को बंद कर दिया जाता है। ग्राम के शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरख से चौपट है। ग्राम में विद्यालय होने के बाबजूद भी छोटे बच्चों को बाहर पड़ने के लिए भेजना पड़ता है। गौरतलब है कि खवर के बाद चौपट शिक्षा व्यवस्था पर अब विभागीय आला अधिकरी क्या कार्यवाही करते है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in