प्रभारी निरीक्षक थाना घिरोर द्वारा प्राथमिक विद्यालय ओय द्वितीय को गोद लिया गया

घिरोर/मैनपुरी:(दिलनवाज)–को श्री नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना घिरोर द्वारा प्राथमिक विद्यालय ओय द्वितीय को गोद लिया गया था। इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल सिंह एवं श्री सुमित कुमार सिंह नवागत खंड शिक्षा अधिकारी साथ में राम प्रकाश मौर्य जिला अध्यक्ष आरक्षित शिक्षक एसोसिएशन एवं मुकेश कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पहुंचे ।
जहां श्री नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को हिंदी और अंग्रेजी की कॉपियां एक पेन, पेंसिल, रबर, कटर, वितरण किए।
इसके साथ साथ प्रभारी निरीक्षक ने ₹5100 पांच हजार एक सौ रुपया विद्यालय में इनवर्टर लगवाने हेतु प्रधान को दिए । और कहा प्रधान जी हम और आप मिलकर विद्यालय में 3 दिन के अंदर इनवर्टर लगवा दें,जिससे बच्चे इतनी गर्मी में तप रहे हैं, जिससे जिससे बिजली ना आने पर बच्चे पंखा की हवा में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे ।
इसके साथ ही अपने गोद लिए हुए विद्यालय की हालत में सुधार करने के लिए ग्राम प्रधान शीलेश कुमार से कहा कि विद्यालय के बरामदे में टायली करण करा दें,तथा दिव्यांग शौचालय निर्धारित मानक के अनुरूप शीघ्र बनवाएं। साथ ही साथ विद्यालय के सामने जहां जल भराव होता है। सड़क से 100 मीटर सड़क को ग्राम पंचायत ने खाते से बनवाना सुनिश्चित करें। इस पर ग्राम प्रधान ने आश्वस्त किया । कि 3 दिन के अंदर आप द्वारा बताए हुए कार्य प्रारंभ करा दिए जाएंगे।
तथा इस अवसर पर श्री नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक घिरोर के साथ श्री सुमित कुमार सिंह नवागत खंड शिक्षा अधिकारी घिरोर, दोनों अधिकारियों का विद्यालय परिवार, Smt रूपाली प्रoअo,बिजेंद्र सिंह,बबिता,स्वाति, व संकुल शिक्षक अजय सिंह,हेमंत सोनी,राजेश कुमार आदि ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत सम्मान के बाद राम प्रकाश मौर्य ने कहा के श्री नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक जहां-जहां जिस थाने में तैनात रहे वहां उन्होंने एक दो स्कूलों में बहुत ही सराहनीय सहयोग किया। 2 माह पहले विद्यालय को गोद लेने की प्रक्रिया चल रही थी। उस समय आपने प्राथमिक विद्यालय ओय द्वितीय विकासखंड घिरोर को गोद लिया है। इसी क्रम में आज उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ विद्यालय में पधार कर बच्चों के सराहनीय सहयोग किया है। ऐसे बहुत कम पुलिस अधिकारी होते हैं, जो इतने सरल स्वभाव इनका शिक्षा से लगाव होता है। जिसका आज जीता जागता उदाहरण है।
इसी क्रम में नरेंद्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक ने कहा यह विद्यालय तो मैंने गोद लिया ही है इसके साथ साथ घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत और किसी विद्यालय में किसी अध्यापक को किसी विद्यालय को उनकी आवश्यकता हो और उनसे संपर्क करें। वो यथासंभव मदद करेंगे। कार्यक्रम के अंत में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने कहा यह विद्यालय एकल होते हुए भी बहुत अच्छा है,और अच्छा करने का प्रयास करें। शैक्षिक गुणवत्ता मैं सुधार के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु संकुल शिक्षक, ARP, और उनके साथ मैं स्वयं सहयोग करूंगा ।
और शीघ्र विभाग द्वारा समायोजन होता है । तो इस विद्यालय में एक और अध्यापक भेजने का मैं पूरा प्रयास करूंगा । इसी के साथ दोनों ही अधिकारियों ने इस विद्यालय की विद्यालय के वातावरण की शैक्षिक स्तर की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राम प्रकाश मौर्य जिला अध्यक्ष आरक्षित शिक्षक एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे दोनों अधिकारियों का एवं संकुल शिक्षक और एसोसिएशन के जो भी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उनका श्रीमती रूपाली प्रधानाध्यापक ने आभार प्रकट किया। और कहां इसी तरह इस विद्यालय में आप लोग आकर के दिशा निर्देश देते रहे,। जिससे हम लोगों का मनोबल बढ़ेगा, और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार का अधिक से अधिक हम लोग प्रयास करेंगे।