August 9, 2025

छठ पर्व को लेकर तैयारिया पूर्ण, तहसीलदार ने कहा श्रद्धालुओं के लिए मुक्कमल व्यवस्था

 छठ पर्व को लेकर तैयारिया पूर्ण, तहसीलदार ने कहा श्रद्धालुओं के लिए मुक्कमल व्यवस्था

सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने छठ पर्व के मद्देनजर नवापुरा गंगा घाट का लिया जायजा

कुछ ही देर में नवापुरा गंगा घाट पर हजारों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा में बैरिकेटिंग भी की गई है

तहसीलदार ने कहा नगर क्षेत्र में 34 घाटों पर 50 हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– जहां छठ का पर्व पूरे प्रदेश में खासकर पूर्वांचल में धूमधाम से मनाया जाता है। महिलायें आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य देंगी और कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व सम्पन्न हो जायेगा। आज महिलायें छठ का प्रसाद घर-घर मे बना रहीं हैं और फलों की खरीदारी भी आज जमकर की गयी। इस बार बाढ़ की वजह से गंगा के किनारे कई जगह कीचड़ भी हो गया है और गंगा नदी में किनारे भी गहरा पानी है जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।

       बता दें कि नगरपालिका क्षेत्र में 34 गंगा घाटों पर छठ पर्व मनाया जाएगा। छठ पर्व मनाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पूजा अर्चना के लिए आयेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। मीडिया से खास बातचीत में सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि 75 नावों पर लाइफ जैकेट के साथ सुरक्षाकर्मी और गोताखोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। चुकी इस बार बारिश की वजह से गंगा में पानी ज्यादा है इसलिए पानी की गहराई को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि गंगा में रस्सा भी लगाया गया है ताकि कोई भी रस्से के आगे न जा सके। इसके लिए माइक्रोफोन से नगरपालिका के द्वारा आगाह भी किया जाएगा। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर दो चेंजिंग रूम भी बनाया गया है। साथ घाटों पर काफी भीड़ होगी और चेन स्नेचर की घटना को रोकने के लिए पर्याप्त लाइट, सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहेंगे। 

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in