पीआरडी कर्मियों ने ड्यूटी लगाए जाने में कमीशनखोरी का कड़ाई से विरोध शुरू कर दिया है

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–प्रांतीय रक्षक दल यानि पीआरडी कर्मियों ने ड्यूटी लगाए जाने में कमीशनखोरी का कड़ाई से विरोध शुरू कर दिया है। पीड़ित कर्मियों ने जिले के प्रभारी युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उच्च अधिकारियों से से शिकायत की है। जांच व कार्यवाई की मांग की है। पीआरडी कर्मियों का कहना है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के प्रभारी अधिकारी ने पीआरडी कर्मियों की ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत न देने वाले की आईडी कर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीआरडी कर्मियों का आरोप है कि उक्त अधिकारी पिछले वर्षों से एक ही जनपद में तैनात हैं। अधिकारी ने कई गुंडे पाल रखे हैं जिससे वह हमारी हत्या भी करा सकता है। जिससे पीआरडी कर्मियों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।