पूर्व विधायक के पुत्र की 9वीं पुण्यतिथि पर परिजनों द्वारा किया गया प्रसाद वितरण

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– मंगलवार को राधेश्याम जायसवाल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर के पुत्र स्वर्गीय शैलेंद्र जायसवाल बबुआ भैया की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना कर माल गोदाम, सीतापुर स्थित अपने कार्यालय (गद्दी) पर प्रसाद वितरित करके उनको याद किया गया।पूर्व विधायक के प्रतिनिधि व उनके ज्येष्ठ पुत्र सचिन जायसवाल पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत खैराबाद द्वारा अपने छोटे भाई शैलेंद्र जायसवाल की स्मृति में अपने कार्यस्थल पर माल गोदाम पर कार्य करने वाले गरीब मजदूरों को मिष्ठान वितरित करते हुए बताया गया कि आज उनके छोटे भाई स्वर्गीय शैलेंद्र जायसवाल की 10वीं पुण्यतिथि है। उनके भाई एक बहुमुखी प्रतिभा वाले व्यक्ति थे और उनकी अपने समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में एक अलग ही छवि थी, पहचान थी जो अब तक उनके दिलों में विराजमान हैं, और यह चीज उनको अपने पिता से विरासत में मिली थी।उनकी कार्यशैली बड़ी ही मिलन-सार, सरल स्वभाव एवं पारदर्शिता सोच वाली थी, जिस कारण जो भी उनसे एक बार मिल लेता था, उनके व्यक्तित्व का कायल हो जाता था। दुर्भाग्यवश हुई अचानक उनकी मृत्यु से कुछ समय पूर्व जब वर्ष 2012 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी एवं उनके पिता राधेश्याम जायसवाल एक बार पुनः सदर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए तो सीतापुर नगर सहित पूरी विधानसभा क्षेत्र में उनके पिता द्वारा जो भी विकास कार्य कराए गए थे, उन सभी कार्यों की कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने का श्रेय उन्हीं को जाता है।
उक्त प्रसाद वितरण कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री प्रहलाद जायसवाल रूपेंद्र कुमार पाल सदस्य, क्षेत्र पंचायत खैराबाद, अनुभव सक्सेना डालू, अमित सिन्हा, राजेश कुमार कश्यप, विष्णु कुमार गौतम सभासद खैराबाद, मोहम्मद सलीम अड्डू सभासद नगर पालिका सीतापुर, अजय कुमार श्रीवास्तव, अमरीश दीक्षित, योगेंद्र तिवारी पप्पू, आलोक कुमार, संतोष कुमार वर्मा, अनिल कुमार मौर्य, नितिन वर्मा, फय्याजुल हसन शम्मी, मोहम्मद कमाल अंसारी बीडीसी, बालगोविंद मिश्रा, सरताज खान, अंशु सिंह, संतोष कुमार वैश्य, चांद बाबू खान सभासद खैराबाद, विक्की शर्मा, राजू रावत, देवी प्रसाद कुशवाहा, रोहित कैटर्स, ब्रम्ह कुमार श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा एवं प्रमोद कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में शैलेंद्र जायसवाल 'बऊवा भैया' से प्रेम करने वाले उपस्थित थे।