प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार-प्रसार जागरूकता अभियान गरीब को कमंडल वितरण

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)– यूपी के फतेहपुर जिले में युवा पत्रकार एवं समाजसेवी तबरेज वारसी ने विद्युत विभाग के एससी के खिलाफ खोला मोर्चा वहीं जहां गरीबों को कोई महीसा कहे जाने वाले तबरेज वारसी का गर्म कपड़ों का वितरण तो चल ही रहा जहां पर गरम वितरण करते वक्त कहा कि यह मैं प्रतिवर्ष करता हूं और बस स्टॉप से बर्मा चौराहे तक हमारा कार्यक्रम चलता रहता है वहीं उन्होंने विभाग एसी के ऊपर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और बताओ जिलाधिकारी महोदय फतेहपुर को हमने अवगत कराया है उनके भ्रष्टाचार की खबर लखनऊ मैं भी संज्ञान दिए जा रही है मैंने लिखित तौर पर शिकायत की है जो गरीबों के साथ मोटा पैसा मांग कर उनको परेशान किया जा रहा है वहीं उन्होंने यह भी बताया की फतेहपुर
जिसका उस उपाधि का यह दुरुपयोग कर रहे हैं जो जांच के आधार पर खुद ही सामने आएगा मेरे पास भी प्रूफ है उसको मैं कलेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं वही मैंने चीज इलाहाबाद को भी लिखित तौर पर दिया है और अगर इसमें लापरवाही हुई मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री से पर्सनल तौर पर मिलेंगे आपको बताते चलें कि तबरेज वारसी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पद पर भी तैनात है उन्होंने कहा कि शासन की जो भी सुविधाएं शासन की तरफ से मिल रही है उसका लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है वहीं उन्होंने बस स्टॉप से बर्मा चौराहे तक सभी रिक्शा वालों को कपड़ा वितरण किया है।