March 15, 2025

सांसद रामपुर श्री घनश्याम सिंह लोधी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 अहमदपुर- पहाड़पुर मार्ग का लोकार्पण किया गया

 सांसद रामपुर श्री घनश्याम सिंह लोधी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 अहमदपुर- पहाड़पुर मार्ग का लोकार्पण किया गया

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–सांसद रामपुर श्री घनश्याम सिंह लोधी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (2020-21) बैच-1 के अंतर्गत 252.26 लाख रुपए की लागत से 4.95 किलोमीटर नवनिर्मित दर्शनपुर से रनुआ नगला वाया अहमदपुर- पहाड़पुर मार्ग का लोकार्पण किया गया।


सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि सरकार आमजन की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। प्रत्येक गांव को बेहतरीन सड़कों से जोड़ने की दिशा में भी महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ विकास कार्य हुए हैं।


अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण श्री संजय राजपूत ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने राष्ट्रीय गान भी गाया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारियों के साथ साथ आमजन भी मौजूद रहे।

Bureau