March 15, 2025

ललितपुर जिले के भूमी संरक्षण विभाग मे चल रहा है बंदरबांट

 ललितपुर जिले के भूमी संरक्षण विभाग मे चल रहा है बंदरबांट


ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भूमी संरक्षण विभाग में आने वाली योजनाएं जैसे खेत तालाब, एन एम एस ए योजना , किसान समृद्धि योजना , इन सभी योजनाओं में किया जा रहा है बंदरबांट रिटायर्ड कर्मचारियों से भी लिया जा रहे है काम
विभागीय अधीकारी घर से चला रहा है अपना ओफिस घर से ही होते हैं विभाग के सारे काम अलग-अलग जगह से कई बार की गई है विभागीय कर्मचारियों की शिकायत लेकिन नहीं लिया गया संज्ञान।


विभागीय अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की नोकझोंक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल क्या सम्वन्धित विभाग के आला अधिकारियों को नहीं है भनक
ललितपुर में विभागीय कर्मचारी दिनेश अग्निहोत्री के घर से चल रहा है भूमि संरक्षण विभाग का ऑफिस जबकी ओफिस है महरौनी मे स्थित वायरल वीडियो में एमबी का काम करते नजर आ रहे हैं रिटायर कर्मचारी रिटायर्ड कर्मचारी से पुनः कार्य करने के लिये सरकार द्वारा बनाए गये नियम पूर्ण किऐ गये थे या नही।

भूमी संरक्षण के द्वारा चलाई जा रही योजना खेत तालाब, एन,एम,एस,ए योजना एवं किसान समृद्धि योजना में अधिकारी देवेन्द्र सिंह निरंजन एवं दिनेश अग्निहोत्री कर रहे हैं गोलमाल ललितपुर शहर में दिनेश अग्निहोत्री के घर से चलाया जा रहा है महरौनी क्षेत्र का ओफिश और विभागीय कार्य विभाग द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों से कराया जा रहा है आखिर क्यों विभाग के आला अधिकारी साधे हुए हैं चुप्पी किसकी बनती है जवाबदेही वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय कर्मचारियों में मची उथल-पुथल रिटायर्ड कर्मचारियों के द्वारा काम कराए जाने पर जब दूसरे कार्यरत कर्मचारियों ने सवाल जवाब किए तो कैमरे के सामने ही धमकियां देते नजर आए विभागीय अधिकारी सम्वन्धित अधीकारी के इस रवैये की विडियो बनाने की कोसिस की गई तो अधीकारी ने दौड़ाया वहीं विभागीय अधिकारी के राजनैतिक संबंध भी बताए जा रहे हैं क्या इसी वजह से आला अधिकारी इन भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं क्या यह भ्रष्ट अधिकारी इसी तरह करते रहेंगे मनमानी और सरकारी योजनाओं का बंदरबांट अब सोचने वाली बात यह है कि यह वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की क्या इस पूरे खेल में विभाग के आला अधिकारी भी शामिल है या खबर सामने आने के बाद करेंगे कोई कार्यवाही अब यह सब देखने वाली बात होगी वही सूत्रों की माने तो इस पूरे प्रकरण में पैसे के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ है पूरा विवाद स्पष्ट तौर पर तो नहीं कहा जा सकता लेकिन आला अधिकारी जब इस पूरे प्रकरण की जांच करेंगे तो पूरा मामला सामने आ जाएगा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का बंदरबांट देवेन्द्र कुमार निरंजन अधीकारी एवं इनके साथ कुछ कर्मचारी एवं रिटायर्ड कर्मचारियों ने मिलकर किया है पैसे लेनदेन का एक स्क्रीन सौट भी हमारे हाथ लगा है।

जिससे से यह प्रतीत होता है की हजारो रुपय भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंद्र कुमार निरंजन के खाते में डाले गए हैं यह स्पष्ट तौर पर तो नहीं बता सकते कि यह पैसा किस चीज का डाला गया है लेकिन यह एक जांच का विषय है कि आखिरकार हजारों रुपए का यह लेनदेन किस बात को लेकर किया गया है लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बंदरबांट किया जा रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in