September 19, 2025
Breaking

तालाब हुआ ओवरफ्लो, सड़क और घरों में भरा पानी

 तालाब हुआ ओवरफ्लो, सड़क और घरों में भरा पानी

चरथावल:– रोनी हरजीपुर में अनुसूचित जाति की बस्ती में जलभराव से ग्रामीणों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। तालाब के पानी की निकासी के लिए कई बार बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। बारिश से कई दर्जन घरों में पानी भरने से लोगों का सामान खराब हो गया है।


दो दिन पूर्व गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती में तालाब तक करीब 400 मीटर के हिस्से में कई फीट तक पानी भर गया। आरोप है कि तालाब की समय से सफाई नहीं होने के कारण निकासी प्रभावित हो रही है। इससे बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भरने से नुकसान हो गया। सड़क पर पानी भरने से निकलना दूभर हो गया। रविवार को जिला पंचायत सदस्य के पति भाकियू नेता विकास शर्मा पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने मोबाइल से एसडीएम सदर परमानंद झा को वीडियो कॉल के माध्यम से अवगत कराया। एसडीएम ने शीघ्र समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विनोद कुमार, धर्मवीर, मोनू, सोनू, शुभम, सचिन, सौरव, मनोज, बबलू कुमार, संजय पुंडीर, ब्रजपाल सिंह, उमेश राणा, सुधीर कुमार, जयकरण राणा आदि मौजूद रहे। बाद में बीडीओ और एडीओ भी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि इस समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराएंगे।

Bureau