नगर निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टीयां हुई रवाना

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:– कासगंज जनपद में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कल 11 मई को 10 नगर निकायों में जिसमे 3 नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक चौबंद कर दी गई है। आज कासगंज जनपद की मंडी समिति स्थल से पोलिंग पार्टियों को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। आपको बता दें कि कासगंज जनपद में 106 मतदान केंद्र और 294 मतदेय स्थल केंद्र बनाए गए हैं। और 14 जोन और 38 सेक्टर में पूरे जिले को बांटा गया है। जिससे कि जनपद में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।