उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वैभब पचौरी)– थानों पर लंबित मालों, अभियोगों की बेहतर पैरवी एवं अन्य न्यायायिक कार्यों के निष्पादन हेतु एसएसपी एटा ने आयोजित की जनपद के समस्त पेरोकारों, कोर्ट मोहर्रिर तथा हैड मोहर्रिरों की समीक्षा बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित।