September 19, 2025
Breaking

पुलिस महिला/पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 पुलिस महिला/पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कासगंज में 15वीं अन्तर्जनपदीय आगरा जोन पुलिस (महिला/पुरूष) फुटबाल प्रतियोगिता वर्ष 2022 आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम जोन की सभी टीमों द्वारा अपने-अपने जनपदों का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्चपास्ट किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दो स्वेत कबूतर उड़ाकर शान्ति का सन्देश दिया गया और जोन की सभी टीमों के साथ परिचय कर शुभकामनाएं दी गयी एवं जनपद आगरा व जनपद मैनपुरी के उदघाटन मैच को फुटबाल में किक मारकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर दीप कुमार पन्त, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक, प्रभारी निरीक्षक सोरों व अन्य जनपदों के पुलिस स्पोर्ट स्टॉफ मौजूद रहे।

Bureau