August 13, 2025

थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवँर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में-

  • थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत मुकदमे के निस्तारण हेतु अतिरिक्त निरीक्षक विजय कुमार सिंह, उ0नि0 उपेन्द्र यादव, उ0नि0 मूल चन्द, हे0का0 अमित कुमार गुप्ता, हे0का0 रमेश प्रसाद, का0 विजय कुमार पाण्डेय, का0 उत्तम कुमार, का0 अखिलेश भारती, का0 आशीष कुमार, का0 सुमित शर्मा, का0 जय सिंह की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 11.11.2022 को चेंकिग के दौरान मु0अ0सं0 275/22 धारा 379/411/413/34 भादवि, मु0अ0सं0 276/22 धारा 379/411/413/34 भादवि, मु0अ0सं0 277/22 धारा 379/411/413/34 भादवि, मु0अ0सं0 280/22 धारा 379/411/413/34 भादवि, मु0अ0सं0 281/22 धारा 379/411/413/34 भादवि थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, व मु0अ0सं0 101/22 धारा 379 भादवि थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर व मु0अ0सं0 385/22 धारा 379 भादवि थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित 07 अदद मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्तगण 1. जगदीश प्रसाद जायसवाल उर्फ संजय पुत्र साहब सरन निवासी ग्राम सेखुइनिया कला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, 2. सन्तोष कुमार पुत्र कल्पनाथ निवासी विलोहा बनकसिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, 3. वहीद खान पुत्र अनवर निवासी गनवरिया निकट कर्बला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, 4. गुलशन जायसवाल उर्फ टाइगर पुत्र राम दुलारे निवासी गुलहरिया घाट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के लिये रवाना किया जा रहा है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in