थानाध्यक्ष राजेपुर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र को थाने में बुलाकर पटे से पिटाई करने का लगा आरोप

फर्रुखाबाद /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सत्यम कटियार)–
थानाध्यक्ष राजेपुर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र को थाने में बुलाकर पटे से पिटाई करने का लगा आरोप।
वृद्ध रणवीर सिंह के पिता स्व. नवाब सिंह थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी।
वृद्ध रणबीर अपनी पत्नी के साथ फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठा।
ग्राम जिठौली निवासी वृद्ध रणबीर ने बीते दिन कलेक्ट्रेट में थानाध्यक्ष राजेपुर के खिलाफ डीएम की दिया था प्रार्थना पत्र।
पीड़ित वृद्ध के अनुसार 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गांव में पेड़ लगाने व घूरा डालने को लेकर हुआ था विवाद।
उसी विवाद में विपक्षियों के कहने पर थाना पुलिस उनके खिलाफ की थी कार्यवाही।
17 तारीख को दरोगा जितेंद्र से थानाध्यक्ष ने उन्हें थाने बुलवाया, जिसके बाद एक सिपाही से हाथ पकड़ा कर उन्हें पटे से पीटा और वीडियो भी बनाया – पीड़ित वृद्ध।
पीड़ित वृद्ध ने कहा कि 18 तारीख शाम को थाना पुलिस ने उन्हें छोड़ा।
वही जब मामले की शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से की तो 18 तारीख को पूछताछ को बुलाने की आख्या थाना पुलिस ने लगा दी।
वृद्ध ने दावा किया कि 17 तारीख को जब उनकी बेटी ने थानाध्यक्ष को फोन किया तो थाने बुलाने की बात कहने की रिकॉर्डिंग उनके पास है, तो 18 तारीख की आख्या कैसे लगाई गई – वृद्ध।
वहीं वृद्ध ने बताया कि वह दर्जनों बार प्रार्थना पत्र चुका है लेकिन सुनवाई नहीं हुई इसीलिए वह अपनी पत्नी के साथ आमरण अनशन पर बैठा है।
फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।