November 15, 2025
Breaking

पुलिस ने जमीन से निकाला किशोरी का शव

 पुलिस ने जमीन से निकाला किशोरी का शव

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरेशी)–डीएम के आदेश पर पुलिस ने निकलवाया जमीन से शव,नायब तहसीलदार की मौजूदगी में निकाला गया जमीन में दफन हुआ शव,संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी किशोरी की मौत,परिजनो ने ग्रामीणों के साथ किशोरी का कर दिया था 14 अगस्त को ही गंगा किनारे दफन संस्कार,परिजन बोले गांव के ही कुछ लोगों ने हत्या कर शव को दफनाने की दी थी पुलिस को सूचना,दफन संस्कार के बाद पुलिस ने किशोरी के पिता को लिया अपनी हिरासत में,पुलिस ने जमीन से शव को निकलवार भेजा पोस्टमार्टम कराने के लिए।

कासगंज गत दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोरी की मौत के मामले में आज पटियाली तहसील प्रशासन की देखरेख में इलाका पुलिस ने शव को जमीन से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है।दरअसल घटना कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के ग्राम पीतम नगर हड़ोरा की है। यहां 14 अगस्त को किशोरी की संदिग्ध परिस्थियों में गांव के ही रहने वाले सुरेश की 16 वर्षीय किशोरी झुमकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद शव को परिजनो ने 14 अगस्त को गंगा किनारे दफ़न संस्कार कर दिया गया। इसी बीच दफन संस्कार के बाद गांव के कुछग्रामीण द्वारा डायल 112 पर गुप्त सूचना मिलने दे दी गई, इसके बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर पटियाली के नायब तहसीलदार अरविंद गौतम एवं थाना पुलिस की देखरेख में थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम प्रीतम नगर हड़ौरा निवासी रमेश यादव की 16 वर्षीया पुत्री झुमकी का शव गंगा नदी में दफन हुए शव को जमीन से खुदवाकर बाहर निकल वाया। बाद में शव को हत्या या आत्महत्या की वास्तविक मौत की हकीकत जनाने के लिए शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया गया है।जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।मगर सबसे असल सवाल यह है कि दुनिया को देखने आई झुमकी की हत्या हुई या फिर उसने आत्महत्या की इन दोनो पहलुओ से पर्दा हटना अभी बांकी हैं।

मृतका के भाई निर्भान सिंह के मुताबिक उसकी बहन ने अपने आप आत्महत्या कर ली थी, परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों की सहमति से उसके शव को गंगा में दफना दिया था।उसी दिन 14 तारीख को ही किसी ने डायल 112 पर फोन करके झूठी सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने रात को 11:00 बजे मेरे ताऊ को हिरासत में ले लिया और आज मेरी मृतक बहन के शव को गंगा के गड्ढे से उखड़वा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पूरे मामले पर कासगंज पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव प्रीतम नगर हड़ौरा में मृतका झुमकी पुत्री सुरेश यादव , उनके परिवार वालों ने बताया है कि मृतका ने 14 अगस्त को 6:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।लेकिन परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए गंगा नदी के किनारे शव को दफना दिया, उसी दिन रात 11:00 बजे डायल 112 पर अज्ञात कॉलर ने सूचना दी कि मृतका के पिता ने ही उसकी हत्या की है और हत्या करके शव दफना दिया है। उसी के आधार पर पुलिस मौके पर गई थी और वैधानिक कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को जमीन से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Bureau