March 15, 2025

जुमे की नमाज को लेकर शहर भर में पुलिस रही अलर्ट, ड्रोन कैमरों से हुई शहर की निगेहबानी, नगर में पुलिस ने किया पैदल मार्च

 जुमे की नमाज को लेकर शहर भर में पुलिस रही अलर्ट, ड्रोन कैमरों से हुई शहर की निगेहबानी, नगर में पुलिस ने किया पैदल मार्च


बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)–कानपूर में हुए पथराव के बाद गरमाये माहौल को देखते हुए बिजनौर के स्योहारा नगर में नमाज खाकी के पहरे में अदा की गयी। शहर भर में ड्रोन कैमरों से पूरे नगर पर निगाह रखी गयी थी। इस दौरान स्योहारा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र पांडे, खंड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

नगर भर में पैदल गश्त के दौरान ड्रोन कैमरों से मकानों की छतों को देखा गया था। दो दिन पहले अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित कर पुलिस द्वारा नगर के गणमान्य लोगों व धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई थी |
शुक्रवार को नगर भर में मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपुर्वक अदा की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती रही। कानपुर हिंसा के बाद से ही पुलिस चौकन्नी नजर आ रही है।

थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने कहा शरारती तत्वों ने यदि कहीं भी शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। शहर में नमाज शांतिपूर्ण पढाई गई है। नमाज का समय मस्जिदों में अलग अलग है। शांति व्यवस्था के मद्देनजर नमाज़ के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी।

Bureau