August 9, 2025

गाय व भैंस को चुराकर के जाने वाले तीन युवकों को पकड़ कर पुलिस ने 24 घंटे बाद छोड़ा

 गाय व भैंस को चुराकर के जाने वाले तीन युवकों को पकड़ कर पुलिस ने 24 घंटे बाद छोड़ा
  • ट्राली में गाय व भैंस डालकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)– बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल के पास घास खा रही गाय व भैंस को चोर ट्रैक्टर ट्राली में डालकर चुरा लेे गए। गाय और भैंस चोरी होने पर युवक ने उनका पीछा किया तो चोर गए व भैंस को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे जिनका लोगो ने पीछा कर पकड़ लिया। चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


मोहल्ला कानून गौयान निवासी रवि शंकर का कहना है कि उसकी गाय व भैंस मंगलम बैंक्वेट हॉल के पास घांस खा रही थीं। इसी दौरान तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उसकी गाय व भैंस को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर चुरा लेे गए। जब उसे इस बात की जानकारी लगी तो उसने अपनी भैंस व गाय को तलाश किया तो उसकी भैंस डिग्री कॉलेज के पास मिल गई व गए को चोरो का पीछा कर नैनीताल रोड स्थित गांव गुड़वारा से पकड़ा गया। काफी पीछा करने के बाद युवक ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस गाय सहित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आई।

गौर करने वाली बात यह है कि गाय चोरी करने वाले तीन युवकों को पशुपालक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। मामला एक ही समुदाय का होने पर नेताओं के पुलिस और पशुपालक पर दबाव बनाने के बाद देर शाम एक समझौता करा कर बिना कार्यवाही किए तीनों युवकों को थाने से छोड़ दिया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in