September 19, 2025
Breaking

खेत मे लगे तारो में करंट से हुई मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

 खेत मे लगे तारो में करंट से हुई मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–-मानपुर के ग्राम नवा पुरवा रामकुंड मैं मोतीलाल उम्र 45 वर्ष पुत्र गुरुदीन के खेत में गौवंश घुसे हुए थे।जिसको भगाने के लिए मोतीलाल खेत में घुसकर जानवरों को भगाने का प्रयास कर रहा था।कि बांकेलाल पुत्र मुरली निवासी बेहटी मजरा रामकुंड के खेत में लगे ब्लेड युक्त तारों में करंट दौड़ रहा था।उसके संपर्क में आने से मोतीलाल व एक गौवंश की दर्दनाक मौत हो गयी थी।

बांकेलाल ने खेत में समर सेबल पंप लगा रखा था।और इन्हीं के खेत में ब्लेड युक्त तार भी लगे थे।शाम होते ही यह उन्हीं तारों में करंट दौड़ा देता था हैं।जिससे गौवंश इनके खेत मे न घुसे मोतीलाल गौवंश को भगा रहा था कि वह गौवंश  करंट युक्त तारों की चपेट में आ गया पीछे से आये मोतीलाल भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसको बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मानपुर पुलिस ने खेत मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Bureau