मोहर्रम के मद्देनजर कर्बला का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–आगामी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने ताजियादारों को ताजिया दफन करने में कोई दिक्कत व परेशानी का सामना ना उठाना पड़े जिसको लेकर रेलवे स्टेशन के सामने कर्बला तथा गुलजार शाह मेला मैदान के निकट कर्बला का भौतिक सत्यापन व लोगों से वार्ता की।इस मौके पर अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।