March 15, 2025

पुलिस को मिली सफलता ललितपुर जिले के तालबेहट थाने में टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

 पुलिस को मिली सफलता ललितपुर जिले के तालबेहट थाने में टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस को मिली सफलता ललितपुर जिले के तालबेहट थाने में टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

तीन अभियुक्त गिरफ्तार कुछ दिन पूर्व ही दिया था एक घर से चोरी की घटना को अंजाम

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–जादू टोना के नाम पर महिलाओं को लिया था अपने झांसे में फिर किया उसके घर में हाथ साफ पुलिस को दिया था महिला ने शिकायती पत्र जांच में जुटी थी पुलिस जांच मे वही आज मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए तीनों टप्पेबाज बरामद किये सोने के बने आभूषणों का कुछ सामान पीड़ित महिला का आधार कार्ड भी निकला इन तीनों टप्पे वालों के पास पुलिस ने इन सांतिर टप्पे बाजी करने वालों को अपनी गिरफ्त में लेकर तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in