August 9, 2025

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

पुलिस ने 12 घण्टे अंदर किया बैट्री चोरी की घटना का खुलासा,

चोरी की घटना करने बाले 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,

पुलिस ने चोरों के कब्जे से 05 बैट्री (सैल), 2500 रुपये नगद 01 बाइक, 01 रस्सी सहित आदि सामान किया बरामद,

चोरी की गई 05 BSNL बैट्री (सैल) की कीमत बताई जा रही करीब 04 लाख रुपए,

बीती 6 तारीख की देर रात चांडी रोड के गांव पहाडपुर माफी स्थित BSNL टावर की 6 बैट्री (सैल) चोरी कर ले गए थे चोर,

दोनो शातिर चोर जनपद एटा के है रहने वाले,

पुलिस ने दोनों चोरों को भेजा जेल,

कासगंज पुलिस ने सहावर रोड स्थित चांडी चौराहा से किया आरोपियों को गिरफ्तार।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in