March 15, 2025

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा

 पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)- कासगंज जनपद के थाना सिढपुरा पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की, जोकि दिल्ली से बाइको की चोरी कर कासगंज जनपद में बिक्री के लिए लाई गई थी। फिलहाल पुलिस ने प्रेसवार्ता के बाद दोनो चोरों को जेल भेज दिया है।

बीओ- आपको बता दें कि एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में लगातार में बाइक चोरी की घटनाओ को लेकर एसपी बीबीजीटीएस, मूर्ति के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी चेकिंग अभियान के दौरान थाना सिढपुरा पुलिस को दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में उस वक्त सफलता हाथ लगी जब, दिल्ली से चोरी कर कासगंज बैचने के लिए लाये थे, इसी बीच पुलिस ने अजय कुमार और गांव के ही साथी रिंकू निवासी कलानी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज के रहने वाले हैं,साथ ही इनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Bureau