August 9, 2025

झाँसी केसिमरावारी मैं व्यापारी के साथ हुई लूट में वांछित चल रहे बदमाशो से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो बदमाशो को लगी गोली |

 झाँसी केसिमरावारी मैं व्यापारी के साथ हुई लूट में वांछित चल रहे बदमाशो से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो बदमाशो को लगी गोली |

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुनील जैन:–झाँसी केसिमरावारी मैं व्यापारी के साथ हुई लूट में वांछित चल रहे बदमाशो से पुलिस की हुई मुठभेड़, दो बदमाशो को लगी गोली |

बता दे बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी के सिमरावरी के व्यापारी के साथ कुछ दिनों पूर्व बाइक सवार बदमाशो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने के लिए दविश और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी, वही दो दिन पूर्व एसओजी और बबीना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया था। और दो फरार हो गए थे। जिनकी तलाश जारी थी। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार की इनाम घोषित किया गया था । जिन्हें आज पुलिस और एसओजी टीम द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वही दोनो के पैर में गोली लगने से उन्हे उपचार के लिए झांसी मेडिकल भेजा गया।दोनो बदमाशों के पास से लूट के जेवरात और नगदी बरामद की गई है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in