March 15, 2025

मोबाइल की दुकान की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर से मोबाइल और लेपटॉप चोरी करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

 मोबाइल की दुकान की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर से मोबाइल और लेपटॉप चोरी करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–मोबाइल की दुकान की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर से मोबाइल और लेपटॉप चोरी करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस टीम ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार । आरोपियों के पास से चोरी किये गये 80 मोबाइल ,कई चार्जर और एक लेपटॉप किया बरमाद ।

ललितपुर जिले में 25 जनवरी की रात को सदर कोतवाली अंतर्गत कैलागुआ तिराहे के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और लेपटॉप चोरी होने के मामले में पुलिस टीम ने 3 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।

आरोपियों के पास से चोरी किये गये 80 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद कर लिया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम मुकेश ,माणिक चन्द्र और राजू जैन हैं । जिन पर अलग अलग जिलों में चोरी के अन्य मामले भी दर्द हैं , गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भें दिया है ।

गोपाल कृष्ण चौधरी (एसपी ललितपुर)

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in