March 15, 2025

लखनऊ के लाल बाग स्थित समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

 लखनऊ के लाल बाग स्थित समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

लखनऊ:–सुमैया राणा भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताते हुए आज शाम 1090 पर लोगों से इकठ्ठा होने की अपील की और प्रदर्शन करने की कही थी ।

जिसके बाद प्रशासन ने सुमैया राणा को उनके आवास पर किया नजरबंद पुलिस का कहना है कि माहौल खराब ना होने पाए इस वजह से सुमैया राणा को किया गया हाउस अरेस्ट सुमैया राणा के आवास को छावनी में किया गया तब्दील।

Bureau