September 19, 2025
Breaking

मुजफ्फरनगर के शाहपुर में पुलिस ने दो बाइक चोर दबोचे, पांच बाइक बरामद

 मुजफ्फरनगर के शाहपुर में पुलिस ने दो बाइक चोर दबोचे, पांच बाइक बरामद

शाहपुर/उत्तर प्रदेश:–पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कसेरवा नहर पुलिया से चोरी की बाइक पर आ रहे दो युवकों से कड़ाई से पूछताछ की, तो उनकी निशानदेही पर पांच स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। पकड़े गए दोनों युवकों से दो छुरी भी मिली। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मंगलवार को थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ बुढ़ाना विनय गौत्तम, थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरवा की ओर से चोरी की बाइक पर दो युवक आ रहे हैं। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव व एसआई गिरिराज किशोर ने पुलिस टीम के साथ कसेरवा नहर पर जाकर चेकिंग शुरू कर दी।

कुछ देर बाद कसेरवा की ओर से बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। भागते-भागते उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर जाने पर दोनों को दबोच लिया तथा दोनो की तलाशी ली, तो उनके पास से दो छुरी बरामद हुई। दोनों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उनकी निशानदेही पर कल्लू की ट्यूबवेल से पांच चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की।

पकड़े गए शातिर चोर गांव शाहजुद्दी निवासी सिकन्दर पुत्र वेदु कश्यप, रोबिन पुत्र पप्पू थाना शाहपुर है। पकड़े गए दोनों मोटरसाइकिल चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

Bureau