संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)– जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद गश्त के दौरान संदिन्ध अबस्था में घूम रहे युवक के पास से 315 बोर का तमंचा तथा एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद शमशाबाद थाना पुलिस ने जेल भेजा जानकारी के अनुसार शमशाबाद पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान रमापुर जसु मार्ग पर जहा चेकिंग अभियान जारी था तभी एक यूबक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था जब पुलिस ने संदिगता के आधार पर उसको रोका जिस पर युवक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा उसी समय पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया जामा तलाशी की गई तो उसके पास 315 बोर का तमंचा तथा एक कारतूस बरामद हुआ पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम धीरज कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी बिजोरा शार्कदारी थाना पटियाली जनपद कासगंज बताया शमशाबाद थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक को 315 बोर का तमंचा कारतूस पाए जाने के आरोप में थाना पुलिस ने अबश्यक कार्यबाही करते हुए जेल भेज दिया।