March 15, 2025

अवैध असलाह फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़।

 अवैध असलाह फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़।

फेसबुक से जुड़ी थी असलाह फैक्ट्री की कड़ियां

एसपी के निर्देश पर कासगंज पुलिस ने किया असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़,

दो अवैध असलाह फैक्ट्री संचालको को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने अधबने तमंचाओ के अलावा उपकरण बरामद,

फेसबुक के जरिये असलाह फैक्ट्री तक पहुंची पुलिस,

बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे थे असलाह,

कासगंज, हाथरस के जनपदों में होती थी अवैध हथियारों की सप्लाई

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)-कासगंज जनपद की सदर कोतवाली पुलिस को फेसबुक के जरिए एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो असलाह फैक्ट्री संचालको को गिरफ्तार कर मौके से बने अधबने हथियारों के अलावा भारी मात्रा में हथियार तैयार करने वाले उपकरण बरामद किये हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रेसवार्ता के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर जिले भर की पुलिस अभियान चला रही है‌। साथ ही फेसबुक और व्हाट्स एप सहित सोसल साइडों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि अपराध की दुनिया का नेस्तानाबूद किया जा सके। बीते दिनों फेसबुक पर मिली तमंचा सहित पोस्ट की लगातार पड़ताल की जा रही है, पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि आकाश नाम का युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बीती रात अमांपुर थाना क्षेत्र सूरतपुर बाग में छापेमार कर शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया, मौके से आकाश कुमार निवासी नगला चतुरिया, राहुल निवासी मिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये युवकों के कब्जे से दो तमंचा 315 के बने हुए, पांच अधबने असलाहों के अलावा भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किये हैं।

एसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक यह पुलिस को सफलता फेसबुक से मिली थी, कासगंज पुलिस एक आरोपी को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है, जबकि उसका साथी आकाश फरार हो गया था, उसे आज बाग में फैक्ट्री संचालित करते हुए गिरफ्तार किया है। यह दोनो हथियार तैयार कर कासगंज और हाथरस के इलाकों में सप्लाई करते थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in