March 15, 2025

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,6 बैटरी चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,6 बैटरी चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)- ख़बर गाजीपुर से है। जहां पुलिस ने आज मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिकअप गाड़ी और चोरी की 7 बैटरी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।एसपी बताया की जनपद के नोनहरा,जंगीपुर और अन्य कई क्षेत्रों से मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की शिकायतें आ रहीं थीं।नोनहरा थाना क्षेत्र में इनके द्वारा 27 बैटरी चोरी की गयी थी जिसकी वजह से जिओ का नेटवर्क बाधित हुआ था जिससे लोगों में आक्रोश था।एसपी ने बताया की दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक गाजीपुर का और एक वाराणसी का है।

जो पिकअप इनके पास से पकड़ी गयी है वो भी इन्होंने बैटरी चोरी के पैसों से ही खरीदी है।पहले ये लोग किराये की गाड़ी लेकर उससे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।एसपी ने बताया की एक बैटरी 4 से 5 हजार में बिक जाती थी।एक मामले में तो एक अभियुक्त अपने घर में इसी चोरी की बैटरी से इन्वर्टर चला रहा था।फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in