पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया 1 तमंचा मय कारतूस किया बरामद,बीती 8 नवंबर को स्मैक बेचने की मना करने पर तौहीद ने की थी कई राउंड फायरिंग,बड़डूनगर मोहल्ले में खुलेआम स्मैक बेच रहा था आरोपी तोहीद उर्फ कालिया,फायरिंग में गोली लगने से अजीम नामक युवक हुआ था गंभीर घायल,आरोपी तौहीद पर हत्या समेत कुल 20 मुकदमें है दर्ज,कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नदरई स्थित हजारा नहर पुल के पास से किया आरोपी को गिरफ्तार।