पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय चोर स्नेचिंग गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

कासगंज:(जुम्मन कुरेशी)– यूपी के जनपद कासगंज पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने जनपद में आए दिन हो रही चैन स्नैचिंग, बाहन चोरी और छिनौती की घटनाओं में संलिप्त एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि आरोपी के दो साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस इस गैंग में महिलाओं के सम्मलित होने की आशंका को लेकर बडी पडताल कर रही है।
यह खुलासा एएसपी अनिल कुमार, सीओ डीके पंत, कोतवाल सिद्वार्थ सिंह तोमर ने प्रेसवार्ता कर किया।उन्होंने बताया किसरोली फाटक से गिरफ्तार किया गया युवक हरदोई निवासी राजाबाबू पुत्र रामसनेही है, जोकि यूपी के विभिन्न जनपदो में चैन स्नेचिंग, बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था, इसके साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गये।इसके कब्जे से चोरी की दो बाइक , एक नाजायज तमंचा व खोखा तथा 7740 रुपये के साथ कई फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भागने वाले साथी कन्नौज और हरदोई के रहने वाले हैं, तथा इनके साथ महिलाएं भी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, तो वहीं गिरफ्तार आरोपी को पूछतांछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।