दिनदहाड़े बाइक सवार महिला से सोने के कुंडल लूटने वाले बाइक सवारों बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शमसाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– दिनदहाड़े बाइक सवार महिला से सोने के कुंडल लूटने वाले बाइक सवारों बदमाशो को शमसाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइक सबार बदमाशो से सोने के कुंडल बरामद लाल रंग की बाइक कब्जे में जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बसोला निवासी उर्मिला पत्नी रोशन लाल को शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा उस बक्त लूटपाट का शिकार बनाया गया था
जब बो अपनी पुत्री के लिए शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही गांव दलेलगंज मिलकिया में वर देखने जा रही थी कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम दलेलगंज के निकट एक भट्टे के सामने गुजरते समय बाइक सवार बदमाशों द्वारा झप्पटा मारकर महिला के कुंडल छीन लिए गए और मौके से फरार हो गए थे।
संभावित स्थानों की खोज करते हुए महिला ने पुलिस चौकी के सामने बाइक सवार लुटेरों को पहचान कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करा दिया गया था उधर शमशाबाद थाना पुलिस ने पकड़े गए बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए धारा 392 411 के तहत न्यायालय में पेश किया गया ।
आरोपियों में देवेंद्र सिंह पुत्र भारत सिंह तथा शशि पाल पुत्र राकेश कुमार निवासी गण गुलरिया थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद के बताए गए हैं जामा तलाशी के दौरान सोने के कुंडल तथा एक लाल रंग की बाइक बरामद की गई शमशाबाद थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।