August 9, 2025

गोली मारकर जान लेवा हमले का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 गोली मारकर जान लेवा हमले का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कासगंज/उत्तर प्रदेश:( जुम्मन कुरैशी )– गोली मारकर जान लेवा हमले का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार,

सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार,

युवक को गोली मारकर फरार हो गया था आरोपी ललित,

आरोपी की निशानदेही पर अवैध तमंचा, खोखा कारतूस किया बरामद,

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गया था आरोपी,

लूट करने के उद्देश्य से दिया गया था घटना को अंजाम,

29 सितम्बर की शाम को बहेड़िया गाँव के समीप मारी थी गोली,

कासगंज सदर कोतवाली पुलिस ने अलीगढ़ जनपद के ग्राम किनुआ से किया गिरफ्तार।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in