March 15, 2025

पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

 पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:- पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता,

चोरी व लूट की घटनाओं में फरार चल रहे 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,

मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के इनामिया बदमाश के पैर में लगी गोली,

मौके के 01 चोरी की बाइक,01 तमंचा,03 खोखा कारतूस और 01 जिंदा कारतूस किये बरामद,

गिरफ्तार बदमाश पर विभिन्न जनपदों में लगभग एक दर्जन करीब अभियोग हैं पंजीकृत,

जनपद एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव सहबाजपुर निवासी है गिरफ्तार बदमाश काले उर्फ पाले,

पुलिस ने घायल बदमाश को कराया जिला अस्पताल में भर्ती,

अमांपुर थाना क्षेत्र के अमांपुर सिढ़पुरा रोड बेधड़क तिराहा का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in