पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता,पुलिस व एसओजी टीम ने 12 घंटे के भीतर अगवा बच्चे को सकुशल किया बरामद,आरोपियों ने मां के पास सो रहे 03 माह के बच्चे को किया था अगवा,सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमरौआ से बच्चे को किया गया था अगवा,बच्चे का पिता,चाची, एक व्यक्ति ओमपाल षडयंत्र में निकले सामिल,पुलिस ने बच्चे के पिता, चाची सहित 03 लोगों को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने बच्चे को बेचने के उद्देश्य से दिया था घटना को अंजाम,डीआईजी ने की खुलासा करने वाली टीम के लिए 40 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा,जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र में ग्राम राजपुर से बच्चे को सकुशल किया बरामद।