March 15, 2025

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट

 वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर लगभग 2 दिन से थाना बार से कुछ वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अफीम की खेती लहराती हुई नजर आ रही थी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली तब पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जिसमें दो खेतों पर अफीम की खेती खड़ी पाई गई जिस पर कानूनी शिकंजा कसते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं इस अवैध कारोबार की पूरी चैन तक पहुंचने में जुट गई है ललितपुर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने ग्रामीण इलाकों से अपील की है कि कहीं भी अफीम एवं गांजे की खेती होता देखे तो नजदीकी थाने एवं चौकी में सूचना दें वह इस बड़ी कार्रवाई से इस जहर की खेती करने वाले लोगों में अब भय का माहोल है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in