हल्की बरसात में खुली ग्रामसभा कैथपुर की पोल

जयसिंहपुर के ग्रामीण पानी के कारण घरों में कैद रहने को मजबूर
किशनी/मैनपुरी:–ग्राम प्रधानों की लापरवाही बरसात आते ही मासूम और भोलेभाले ग्रामीणों पर भारी पडने लगती है। विकास के नाम चुनकर आने बाले और प्रधानी का मजा लूटने बाले प्रधान बनने के बाद अपने ही मतदाताओं को भूल जाते हैं। ग्राम सभा कैथपुर में भी यही सब हो रहा है। ग्राम सभा कैथपुर के मजरा जयसिंहपुर में कई परिवार बरसात के पानी के कारण घरों में कैद होजाने को मजबूर हो गये है। गांव केे लोगों ने बताया कि उनके गांव में एक पुराना तालाब है।
जिसके पानी का निकास न होने के कारण बरसात के दिनों में पानी कई घरों के सामने एकत्र होजाता है। इसकारण घरों के बच्चों को तो घरों में एक प्रकार से कैद ही करना पडता है। जबकि बाकी लोगों के घुटनों से ऊपर तक पानी में घुसकर ही बाहर निकलता पडता है। गंदे पानी में घुसकर आने जाने से बरसात के दिनों में लोगों के पैरों में एक्जिमा तथा अन्य त्वचा रोग पैदा हो जाते हैं। जिससे ग्रामीण परेशान रहते है। इसके अलाबा गांव में खरंजा भी नहीं बना है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रधान खरंजे का निर्माण करादे तो पानी भराव के समय भी आनेजाने में लोगों को कम परेशानी होगी। अभी कम बरसात में भी जबाहरलाल पुत्र पंछीलाल जाटव,अनिल पुत्र सुरेश जाटव,राजू पुत्र जवाहर जाटव,कमलादेवी पत्नी रामसनेही शाक्य,सोवरन व नरेश षाक्य पुत्र सुकवासी लाल षाक्य आदि ने खरंजा बनबाने तथा तालाब के गंदे पानी के निकास का पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।