March 15, 2025

पीएम स्वनिधि योजना : डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

 पीएम स्वनिधि योजना : डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी:(ब्यूरो रिपोर्ट)- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक का सफल संचालन पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व परियोजना अधिकारी (डूडा)अजय सिंह ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बैंकवार पीएम स्वनिधि के आवेदनों की प्रगति जानी एवं लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैंक आगामी तीन दिन में फोकस करके लंबित आवेदनों की पेंडेंसी क्लियर करें। ईओ, एलडीएम व बैंक प्रतिनिधि पीएम स्वनिधि का प्राथमिकता पर नियमित अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करें।

डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान वेंडर्स को चिन्हित करके योजना से जोड़कर उनका जीवन सवारे। प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराएं कि उनके नगरीय क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहने पाए। यह योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। डीएम ने कहा कि बैंकों में पीएम स्वनिधि योजना के लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए लोन की धनराशि उनके खातों में अंतरित की जाए।

क्लोज प्रथम ऋण के सापेक्ष सभी वेंडर्स को द्वितीय ऋण का आवेदन स्वीकृत व वितरण कराया जाए। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को डिजिटल लेन-देन से जोड़ने, डिजिटल पेमेंट पर होने वाले कैशबैक के लाभों की विस्तार से जानकारी दी जाए। बैंकों या डिजिटल पेमेंट्स एग्रीगेटर्स के जरिए प्रत्येक ऋण प्राप्त वेंडर्स को क्यू आर कोड उपलब्ध कराकर डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।


बैठक की शुरुआत में एडीएम संजय कुमार सिंह ने बैठक की आवश्यकता व प्रासंगिक बताई। क्यूआर कोड निर्गत होने के बाद लाभार्थी को डिजिटल लेन देन के दौरान मिलने वाले कैशबैक की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक वीएस राना, शहरी मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक वीएस राना, सभी अधिशासी अधिकारी गण मौजूद रहे।

पीएम स्वनिधि का लाभ पाने के लिए वेंडर करें नगरीय निकाय कार्यालयों में आवेदन : डीएम

डीएम ने कहा कि कोई भी वेंडर यदि पीएम निधि योजना के लाभ से वंचित हो तो वह अपने नगरीय निकाय कार्यालय में योजना के लिए आवेदन करें। वही प्रथम किस्त के चुकाने वाले लाभार्थी दूसरी किस्त के लिए आवेदन करें।

Bureau