August 10, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर में किया गया वृक्षारोपण

 विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर में किया गया वृक्षारोपण

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शमशाबाद क्षेत्र में विभिन्न इलाको में समाज सेबी जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए हरे भरे पेड़। उधर वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर आम लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील।

जानकारी के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण इलाकों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता दिखने पर समाज सेबी जनप्रतिनिधियों ने खुशियां मनाते हुए कहा आज के दौर में असंतुलित हो रहे पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक संख्या में वृक्षारोपण का संकल्प लेते है वैसे भी आज के दौर में माफिया सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

रात के अंधेरे में हरे भरे वृक्षों को काटकर जंगल के जंगल उजाड़ रहे है साथ ही सरकार के अरमानों को पलीता लगा पर्यावरण को असन्तुलित कर धरती को बंजर बना रहे हैं जबकि सरकार समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम समाजसेवी जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करती है इसी क्रम में शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नीवलपुर में ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न किस्मों के वृक्षों का बृक्षारोपण किया गया ।

ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह ने आम लोगों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता का पाठ पढ़ाते हुए कहा वृक्ष लगाना आसान है पर उनकी सुरक्षा करना बेहद कठिन काम है आपकी मेहनत सफल होगी जब वृक्षारोपण किए जाने के बाद ठीक से देख भाल हो समय से पानी लगाना तथा समय से देखभाल करना अति आवश्यक होता है ।

ग्राम प्रधान ने बतायाऔर देखभाल करने के बाद तब कहीं वृक्ष की छाया आम लोगों को नसीब होती है इससे साथ ही वृक्ष से तमाम गुणकारी फलों को भी प्राप्त किया जा सकता है वृक्षों को सही से लगाने तथा उनकी सेवा करने का समय होना चाहिए ।

Bureau