सुरेंद्र दुबे मेमोरियल इंटर कॉलेज शमशेरगंज में हुआ पौधारोपण

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता का असर हो रहा है।लोगों ने पेड़ों के महत्व को समझते हुए पौधारोपण में रुचि लेनी शुरू कर दी है।इस कार्य में विद्यालय भी पीछे नहीं हैं।सोमवार को क्षेत्र के सुरेंद्र दुबे मेमोरियल इंटर कॉलेज शमशेरगंज में विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया।विद्यालय में दो दर्जन पौधे लगाए गए।इस मौके पर प्रबंधक ओमजी दुबे,प्रधानाचार्य विनय अवस्थी,शिक्षक राम मोहन द्विवेदी,अनीता शाक्य,अवनीश शाक्य,सुनील चतुर्वेदी,प्रशांत दुबे व विद्यार्थी मौजूद रहे।