March 15, 2025

दैनिक जागरण द्वारा प्रायोजित जागरण अचीवर्स अवार्ड के लिए पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज का हुआ चयन

 दैनिक जागरण द्वारा प्रायोजित जागरण अचीवर्स अवार्ड के लिए पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज का हुआ चयन

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)– दैनिक जागरण द्वारा प्रायोजित जागरण अचीवर्स अवार्ड के लिए शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर को चुना गया। विश्व में सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला हिन्दी अखबार दैनिक जागरण द्वारा प्रायोजित जागरण अचीवर्स अवार्ड के लिए बलरामपुर जनपद से एक्सीलेंस इन एजुकेशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए वियतनाम के ‘‘होचिनकिंग सिटी’’ में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी को चयनित किया गया। यह अवार्ड कार्यक्रम वियतनाम के ‘‘होचिनकिंग सिटी’’ में आयोजित किया गया।

जागरण अचीवर्स अवार्ड के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, रवी श्रीवास्तव अपकंटी हेड दैनिक जागरण लखनऊ के साथ जागरण समूह के साथ दिल्ली अर्न्तराष्टीं हवाई अड्डे से वियतनाम के होचिनकिंग सिटी की यात्रा प्रारम्भ हुयी। होचिनकिंग सिटी पहुँचने पर जागरण समूह द्वारा पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी को मोमेन्टो व जागरण अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जागरण अचीवर्स अवार्ड के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी को मोमेन्टो व जागरण अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित होने तथा इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रबन्ध समिति के सदस्यों में डॉ0 पी0एन0 तिवारी, डॉ0 राजीव रंजन, डॉ0 सुबीर श्रीवास्तव एवं डॉ0 सदगुरू प्रकाश तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), राजीव श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ला सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं दी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in