November 15, 2025
Breaking

शिया समुदाय के लोगो ने किया आग का मातम

 शिया समुदाय के लोगो ने किया आग का मातम


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–हैदर अली एक्टर ने बताया कि नई बस्ती की शिया मस्जिद के पास शिया समुदाय के लोगो ने आग का मातम किया।हैदर अली ने बताया कि मौला अब्बास के अलम के साये में आग का मातम करने से कोई भी जलता नही है।बस उसे अल्लाह पर भरोसा होना चाहिए और उसकी नियत साफ होनी चाहिए।हैदर अली ने बताया कि बड़े से ले कर छोटे बच्चों ने भी आग का मातम किया।हैदर अली ने बताया कि मजलिस की शुरुआत शिया धर्म गुरु मौलाना शाने हैदर साब ने हदीसे किसा पड़कर की।उसके बाद हाशिम ने सोज़ खानी की ओर अली नवाब मामू ने मर्सिया खानी की।उसके बाद हैदर अली, इंतेज़ार भाई, अज़हर टी सी,इरशाद नकवी ओर बच्चो ने मौला की शान में शायरी पड़ी।हैदर अली ने शेर पड़ते हुए कहा कि ” फ़रशे अज़ा पर सबसे पहले आते हैं अलीवाले, है पाक लहू इसलिए नारे हैदरी लगाते है अलीवाले, मस्जिद में रोज़ नमाज़ पढ़ने जाते हैं अलीवाले, किसी के बाप का खाते नही अलीवाले” हैदर अली ने बताया कि उसके बाद बाहर से आये मौलाना साब ने ईमाम हुसैन अस के शहादत के बारे में बताया और बताया कि मोमिन को बाद में जन्नत मिलेगी और मुत्तक़ीन को यही पर जन्नत मिलेगी। मौलाना साब ने इंसाफ ओर अदालत के बारे में भी बताया कि इंसाफ से मजलिस में हिस्सा बाटो तो सबको बराबर दो और अदालत से हिस्सा बाटो तो पड़ने वाले को डबल हिस्सा दो।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in