पुरानी रंजिश के तहत नामजद लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग,नगदी सामान जलकर हुआ खाक

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–पुरानी रंजिश के तहत नामजद लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग,नगदी सामान जलकर हुआ खाक,
पीड़ित परिवार ने भी थाने में तहरीर, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की शुरू,
आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू,
पीड़ित परिवार न्यायालय पेशी में आया हुआ था एटा,गांव नगला अगर में दबंगों ने झोपड़ी को किया आग के हवाले,
थाना मलावन क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला अगर का मामला,